नाराज़गी के दरमियान

Silence Speaks💕
2 min readFeb 12, 2025

--

Image credit: Pinterest

कोई तर्क़ीब निकाले कोई,
कहीं से कोई पैग़ाम पहुँचाए कोई,
बिना लफ़्ज़ और डाकिया के कोई,
हमारा इंतज़ार पहुँचाए कोई।

यूँ नाराज़गी का दम भर दिया,
और कह दिया हाँ रह लेंगे अकेले,
अब जो नाराज़ बैठे हैं,
लगे है रूह निकल जाए हर पहर।

हम भी तो थोड़े टेढ़े हैं,
सीधे से कैसे मानेंगे,
वो हमें न मनाए तो फिर,
हम भी गुफ़्तगू कहाँ छेड़ेंगे?

ये रूठना-मनाना, ये दरम्यां की चुप,
ये रातों का बेरहम सबक़,
ये डर कि कोई ख़त्म न कर दे फ़साना,
तो कोई तर्क़ीब आज़माए कोई,
किसी भी सूरत हमें मिलाए कोई।

ना वहाँ से हाए कहाँ उन्होंने,
जागकर इंतज़ार कब तलक करें?
जो उनका मिज़ाज है बख़ूबी हमें,
जब तक यहाँ से लफ़्ज़ न जाए,
वहाँ से कोई हूक न उठे,
तो तर्क़ीब तक का इंतज़ार फ़िज़ूल है।

सोचकर ये इरादा किया,
टहलेंगे उनके घर की तरफ़,
शायद कोई हलचल दिखे,
कोई परछाईं, कोई नर्म आहट।

अगर छत पर नज़र आ जाएँ वो,
शायद निगाहों की तपिश पिघला दे बर्फ़,
हमें देख ख़ुश तो ज़रूर होंगे,
मगर फिर ग़ुस्से से झट से ओझल होंगे।

तो हम भी ठहरेंगे नहीं,
अपना मलाल ग़ुस्से से हवाओं में छोड़ेंगे,
गली से पीठ मोड़ेंगे,
किसी दूर दुकान पर ठहरेंगे।

फिर एक नज़र उधर डालेंगे,
शायद वो भी हमें ढूँढते बाहर आ जाएँ,
फिर इंतज़ार उनकी आवाज़ का करेंगे,
इसी आस में कुछ और दिन काट लेंगे।

मगर गर आज दोबारा वो देख लें हमें,
तो शर्त लगा लें कि टिक न पाएँगे,
अब और हमें बिन देखे वो,
इतना ग़ुरूर हमें है अपनी मोहब्बत पर।

ये आजकल के लिए फ़ोन पर गिटपिट करने वालों को,
क्या समझ में आएगा, ये बातें सब हमारे ज़माने की?

के कभी-कभी नाराज़गी है ही अलामत,
किसी को पसंद करने और किसी को पसंद आने की।

1. तर्क़ीब – A clever plan or trick
2. पैग़ाम – A message
3. लफ़्ज़ – A word
4. डाकिया – A postman
5. इंतज़ार – Waiting
6. नाराज़गी – Displeasure or anger
7. रूह – Soul
8. गुफ़्तगू – Conversation
9. दरम्यां – In between
10. बेरहम – Merciless
11. सबक़ – A lesson
12. फ़साना – A tale or story
13. हाए – An exclamation of sorrow or sigh
14. मिज़ाज – Temperament or mood
15. बख़ूबी – Very well
16. हूक – A deep sigh of longing
17. फ़िज़ूल – Useless or in vain
18. इरादा – Intention
19. हलचल – Movement or commotion
20. परछाईं – Shadow
21. नर्म – Soft
22. आहट – A faint sound or movement
23. तपिश – Warmth or intensity (can refer to emotions too)

--

--

Silence Speaks💕
Silence Speaks💕

Written by Silence Speaks💕

Not chasing popularity, but delving into the depths of the human mind. | Stained Glass & Mosaics | Ms. Introvert | Writer | A dainty entrepreneur |

No responses yet