क्यों अब भी कहीं कोई ऐसा होता होगा?
क्यों अब भी कहीं कोई ऐसा होता होगा?
कोई अपने सिर्फ दिल से किसी को चाहता होगा
साइकिल पर पिछली सीट पर
कोई खुश-खुश उसके साथ बैठता होगा
क्या कोई सोचता होगा, कि इस बार ईद पर उसे एक सिक्का देना होगा
क्या कहीं तोहफ़ों के बिना रिश्ता होता होगा
क्या कोई उसके लिए देर रात तलक जागता होगा
क्या कहीं उसका नाम कोई ग़लत लेता होगा
तो क्या कोई अब भी अपना सर दीवार से फोड़ता होगा
क्या बामुश्किल बाज़ार जाता होगा
और एक दुकान की ख़ास जगह से तकता होगा
क्या कोई इसको एक नेमत समझता होगा
दीदार एक पल क्या हम पर एहसान होगा
क्या कोई रिश्ता ऐसा होता होगा
जहाँ सिर्फ दो दिलों की दुनिया में इनका नाम होता होगा
क्या कोई अब भी बड़ी सादगी से इतराता होगा
अपने पल्लू के सिरे में वो सिक्का बाँधता होगा
क्या कोई होगा जो दिन की थकान के बाद
उसका नाम जुमले की तरह लेता होगा
क्या कोई अब भी हद के पार होने को आमादा होता होगा
क्या कोई अब भी अपनी ज़ात को भुलाने को
एक पल भी क़तई ना शर्माता होगा
क्या कोई अब भी उसे देखकर पगडंडी पर
दौड़ता हुआ आता होगा
क्या कोई इत्र की शीशी को खरीदता होगा
जिसमें से सिर्फ एक रुई के फाहे देने लायक इत्र होता होगा
क्या कोई अब भी अपने बालों में उसका दिया फूल बालों में लगाता होगा
क्या अब भी कोई घुंघरू वाली चूड़ी को उसको दिखाने को बेताब होगा
और अब भी कोई उसकी घुंघरू वाली चूड़ी अपनी उंगली से हिलाता होगा
क्या कोई अपनी मोहब्बत की नुमाइश ना करता होगा
मगर अपने दिल से सिर्फ एक का होकर रहता होगा
क्या कोई अब भी इस दुनिया से अलग अपनी दुनिया में रहता होगा
जहाँ के आदाब इस दुनिया से मुख़्तलिफ़ होंगे
क्या कोई अब भी सब को इनकार करता होगा
मगर अपने हमराज़ का नाम एक राज़ रखता होगा
क्या कोई अब भी झुमके देखकर
अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा जमा करता होगा
क्या कोई अब भी जिस्म की तराशी की बातें ना करता होगा
और क्या कहीं मोहब्बत के उसूल ना बदले होंगे
तुम थे, तुम हो, और तुम ही रहोगे कहता होगा
क्या कोई इतना मासूम होगा आज भी
जो उसके ख्याल में दीवार पर उसका नाम लिखता होगा
क्या कोई अब भी औरों की तवज्जो को नापसंद समझता होगा
और बड़े सख़्त लहजे में लोगों को दूर रखता होगा
ऐसे शायद कोई हो ना हो कहीं
मगर दिल को बहुत सुकून दिलाता है
कि अब भी कोई ऐसा होता होगा
जो अपनी मोहब्बत को सिर्फ दिल से मोहब्बत समझता होगा।
___________________________
1. मोहब्बत – love
2. एहसान – favour, kindness
3. नेमत – blessing, gift
4. पगडंडी – trail, narrow path
5. रुई – cotton
6. फाहे – wad, small piece
7. घुंघरू – anklet bells, small jingling bells
8. आदाब – etiquette, manners
9. हमराज़ – confidant
10. तवज्जो – attention
11. तराशी – carving, sculpting